यदि प्रशासन ध्यान दे, तो सालट भी बन सकता है पर्यटन स्थल
यदि प्रशासन ध्यान दे, तो सालट भी बन सकता है पर्यटन स्थल————-
ब्यूरो रिपोर्ट/महोबा- जनपद महोबा के चरखारी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव सालट मैं चंदेल कालीन किला तथा एक पत्थरों से निर्मित खकरामठभी स्थित है जोकि प्राचीन काल के इतिहास कवि जगनिक द्वारा रचित परमाल रासो मैं उल्लिखित है इस किले तथा खकरा मठ के आसपास का एरिया बड़ा ही सुंदर तथा रमणीक है किला जो कि जंगल में स्थित मॉडल तालाब तथा पहाड़ों के बीच में बना हुआ है तथा खकरा मठ गांव के किनारे पर स्थित है इसका निर्माण केवल चंदेल कालीन पत्थरों के द्वारा हुआ है जो कि अब जर्जर होता जा रहा है इसलिए यदि प्रशासन इसको दोबारा जीर्णोद्धार के लिए काम कराए तो यहां का स्थान किसी पर्यटन से कम नहीं है।
✍️✍️✍️✍️✍️✍️
विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)
नेटवर्क टाइम्स न्यूज़ 9621508310