दो माह में ही क्षतिग्रस्त हो गई ब्लॉक प्रांगण में डाली गई सीसी सड़क अधिकारी मौन
दो माह में ही क्षतिग्रस्त हो गई ब्लॉक प्रांगण में डाली गई सीसी सड़क अधिकारी मौन——————-
मानक के विपरीत हुए क्षेत्र पंचायत के कार्यों की पोल खोलने के बाद भी अधिकारी डाल रहे कार्यवाही की बजह पर्दा,
ब्यूरो रिपोर्ट/महोबा- हमेशा से भ्रष्टाचार एवं अधिकारियों के द्वारा पर्दे के पीछे हिस्सेदार बन कर ठेकेदारी करने के लिए चर्चा में रहने वाले पनवाड़ी ब्लॉक में हुए क्षेत्र पंचायत के मानक के विपरीत कार्यो की पोल खुलने के बाद भी अधिकारी कार्यवाही करने की वजह पर्दा डालने में लगे हुए हैं
बता दें कि पनवाड़ी ब्लॉक क्षेत्र में क्षेत्र पंचायत के द्वारा कराए गए कार्यों में निबदा प्रकाशन से लेकर टेंडर एवं निर्माण कार्यों तथा भुगतान तक लगातार की गई अमिनिताओ को लेकर कई बार लोगों के द्वारा शिकायतें करने के बाद भी भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे अधिकारियों के द्वारा गंभीरता ना दिखाने के कारण सरकारी धन का जमकर दुरुपयोग किया गया | आशीष पस्तोर निवासी रूरी तथा किसान नेता सुशील खेबरिया का आरोप है कि उनके द्वारा पिछले दिनों ब्लॉक कॉलोनी की मरम्मत तथा सीसी सड़क निर्माण में किए जाने वाले अन्य नेताओं की शिकायत तत्कालीन जिला अधिकारी अवधेश तिवारी को की गई थी लेकिन मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया था जिसकी वजह से निर्माण कार्य मानक के विपरीत किए जाने के बाद भी अवर अभियंताओं के गुणवत्तापूर्ण कार्य संपन्न होने की संस्तुति दर्ज कर सरकारी धन का भुगतान कर दुरुपयोग किया गया है | यहां तक की आरोप लगाए गए हैं कि पनवाड़ी ब्लॉक में तैनात लंबे समय से वीडियो एक चाहे तो ठेकेदार की साझेदारी में ठेकेदारी करने में लगे हुए हैं यही वजह है कि मानक के विपरीत नेता प्रकाशन टेंडर प्रक्रिया तथा गुणवत्ता विहीन कार्य संपन्न कराने के बाद भी शत प्रतिशत भुगतान किया जा रहा है।इसी का उदाहरण है कि पनवाड़ी ब्लॉक प्रांगण में 2 माह पूर्व डाली गई सीसी सड़क जगह-जगह से फट गई है तथा पूरी सड़क उखड़ गई है इसके लिए दोषी ठेकेदार या अवध नेताओं पर कार्यवाही करने की वजह अधिकारी पर्दा डालने में लगे हुए हैं।हद तो तब हो गई जब कुछ सत्ता दल के नेताओं को निर्माण कार्य के ठेका मिल जाने के कारण सत्ता दल के बड़े नेता एवं जनप्रतिनिधि भी इस ओर आंख बंद करके चुपचाप बैठे हुए हैं जबकि मुख्यमंत्री के द्वारा हर हाल में पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य किए जाने कि बार-बार घोषणा तथा प्रयास किए जा रहे हैं | किसान यूनियन महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष किरण पाठक तथा प्रदेश सचिव अखिलेश रावत के द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर ब्लॉक कॉलोनी में हुए मरम्मत कार्य तथा सीसी सड़क निर्माण कार्य की निष्पक्ष जांच कराकर सभी दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है इतना ही नहीं अखिलेश रावत के द्वारा चेतावनी दी गई है कि यदि निष्पक्ष तरीके से जांच नहीं की जाती है तो वह आने वाले समय में कलेक्ट्रेट में अपने यूनियन के लोगों के साथ धरना पर बैठकर जोरदार दर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।
✍️✍️✍️✍️✍️✍️
विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)
नेटवर्क टाइम्स न्यूज़
-9621508310