महिलाओं को सशक्त बनाने की पहल

महिलाओं को सशक्त बनाने की पहल ———————

ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रशिक्षण से महिलाएं बन रही स्वल्म्बी,
ब्यूरो रिपोर्ट/पनवाड़ीे (महोबा)-
ब्लाक सभागार पनवाड़ी में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं कौशल विकास योजना अंतर्गत 50 महिलाओं के चल रहे तीन दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
तीसरे दिन भी प्रशिक्षित महिलाओं ने प्रतिभाग किया | इसमें विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम तुर्रा मुहर ,पनवाड़ी ,जखा आदि ग्रामों से महिलाओं ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया इस प्रशीक्षण का उद्वेश महिलाओं को सशक्त करने के लिए योजनाओं का लाभ दिलाने का शासन से तेजी के साथ पूरा प्रयास किया जा रहा है जिसमें ग्रामीण आजीविका मिशन की अहम भूमिका बनी हुई है| अजीविका मिशन के के द्वारा बिभिन्न माध्यम से ब्लॉक एवं गाँव स्तर पर प्रशिक्षण दिए जा रहे है| ग्रामीण आजीविका मिशन के पनवाड़ीे ब्लॉक प्रबंधक जयदीप विद्यार्थी ने बताया कि समस्त स्टाफ द्वारा इसमें पूरा सहयोग किया जाता रहा है एवं समय-समय पर आरएलपी द्वारा जो भी ट्रेनिंग कराई जाती हैं उनका बैच बनाकर उन्हें ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि वे हुनरमंद बन सके और अपने कार्यों को अच्छे तरीके से कर सके और कुछ पैसा कमा सकें आमदनी कर सकें समूह के माध्यम से महिलाओं में और जागरूकता भी आई है एवं उन्होंने सीखा है कि हमें किसी भी प्रकार से अपनी आमदनी को बढ़ाना है चाहे वह प्रशिक्षण का माध्यम हो। या फिर अन्य ।समूहों को आमदनी कैसे हो इस बारे मे मिशन के द्वारा सतत प्रयास लगातार किए जा रहे हैं कार्यक्रम के दौरान रवि वत्सल प्रमोद महेंद्र एवं प्रबंधक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)
नेटवर्क टाइम्स न्यूज़
Contact-9621508310

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *