ग्राम प्रधान ने सरकारी काम में बाधा डालने और सरकारी संपत्ति कब्जाने के बाबत गांव के ही दबंगों के विरुद्ध की शिकायत

ग्राम प्रधान ने सरकारी काम में बाधा डालने और सरकारी संपत्ति कब्जाने के बाबत गांव के ही दबंगों के विरुद्ध की शिकायत————————

दबंगों से ग्राम प्रधान को जान-माल का हो सकता है खतरा, जताई आशंका।

ब्यूरो रिपोर्ट/महोबा- मामला कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र के बौरा गांव निवासी निवर्तमान प्रधान श्रीमति बिमला पाल द्वारा थाना कुलपहाड़ में प्रार्थना पत्र दिया गया है जिसमे गांव के ही हीरालाल उर्फ वकील पुत्र भगवानदास ढीमर और उसके दो साथियों पर सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया है एवं सरकारी संपत्ति पर कब्जा और नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है।निवर्तमान प्रधान श्रीमति विमला पाल द्वारा दिये गये शिकायती पत्र में बताया गया कि आरोपी हीरालाल उर्फ वकील आये दिन सरकार द्वारा संचालित गौशाला के चरवाहों को दबंगई के बल पर गाली गलौच कर देशी तमंचे से जान से मारने की धमकी दी साथ ही गौशाला में ग्राम पंचायत द्वारा कराये गये तार फिनिशिंग और बोर बेल में डाला गया सम्बरपम्प को भी निकाल कर ले गया। साथ ही आरोप लगाया कि गांव में निर्माणाधीन सरकारी पंचायत भवन व शौचालय को तोड़कर क्षतिग्रस्त करता है और पंचायत भवन के पास लगा सरकारी हैंडपंप में निजी समरपम्प डालकर अवैध कब्जा किये है गांव में निर्मित बारातशाला के रोशन दान भी निकाल लिये हैं। निवर्तमान ग्राम प्रधान व उसके पति सियाराम पाल द्वारा मना करने पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दे रहे हैैं। उधर इस मामले पर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार तिवारी का कहना है कि अभी शिकायत प्राप्त हुई है,जांच कराकर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

✍️✍️✍️✍️✍️✍️
विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)
नेटवर्क टाइम्स न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *