आवारा नाकारा जुआरियों से हिंदुस्तान परेशान-नाकारा लोग काम के ना काज के -ढाई सेर अनाज के
आवारा नाकारा जुआरियों से हिंदुस्तान परेशान-नाकारा लोग काम के ना काज के -ढाई सेर अनाज के
महोबा/जहाँ एक ओर हिंदुस्तान को आत्म निर्भर बनाने हेतु देश में विभिन्न योजनाओं को संचालित कर नवयुवकों को आत्म निर्भर बनाने की कोशिश की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ भारत सरकार इन आवारा जुआरियों व घुमक्कड़ लोगों से परेशान बनी हुई है ऐ लोग काम के ना दंद के ढाई सेर अनाज के सावित हो रहा हैं।
हमारा देश बड़ी बड़ी समस्याओं से लड़ने की ताकत रखता है किंतु आज भारत सरकार इन नाकारा लोगों की नाकामी से पूरी तरह टूट चुकी है ऐ आवारा लोग देश के विकाश में काँटे की तरह चुभ रहे हैं नाकारा कामचोर जुआरी किसी आतंक वादी से कम नहीं जो एक ओर जहाँ देश को वरवादी की कगार पर पहुंचा रहे हैं तो दूसरी तरफ परिवार व गांव क्षेत्र को भी सुख से जीने नहीं दे रहे हैं ।
इसी सिलसिले में महोबा की सक्रिय पुलिस ने जुआरियों पर प्रबल कार्यवाही अमल में लाते हुए गिरफ्तार किया है।
आपको ज्ञात हो
आज दिनाँक 04.02.2021 पुलिस अधीक्षक महोबा श्री अरूण कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे जुआरियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत थाना प्रभारी श्री लाखन सिंह द्वारा गठित टीम द्वारा पंचायत भवन के पीछे बहद ग्राम बफरेता से 06 आरोपियों को रुपये-पैसों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया । आरोपियों के कब्जे से 14500/-रु0 व 52 अदद ताश के पत्ते व जामा तलाशी से 1240/रु0 बरामद किया गया । जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 36/21 धारा 13 G. ACT का मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई ।