युवा टीवी एंकर विकास शर्मा के आकस्मिक निधन पर संयुक्त मीडिया क्लब ने दी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि
*युवा टीवी एंकर विकास शर्मा के आकस्मिक निधन पर संयुक्त मीडिया क्लब ने दी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि*
ब्यूरो रिपोर्ट/महोबा- *Rभारत चैनल* के एंकर विकास शर्मा का निधन होने पर महोबा के पत्रकारों ने दुःख प्रकट किया है। *संयुक्त मीडिया क्लब* के बैनर तले दिवंगत आत्मा की शांति के लिए एक श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया। सभी पत्रकारों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत की आत्मा की शांति की प्रार्थना की। श्रद्धांजलि सभा मे वरिष्ठ पत्रकार एच. के.पोद्दार ने अपने विचार रखते हुए कहा कानपुर के रहने वाले विकास शर्मा जाने-माने एंकर रहे हैं उनके निधन से मीडिया जगत बेहद दुखी है यही नहीं उनका निधन मीडिया जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। इस मौके पर संयुक्त मीडिया क्लब के बुंदेलखंड महामंत्री मनोज ओझा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को जागरूक करने वाले रिपब्लिक भारत के पत्रकार एंकर विकास शर्मा के निधन का दुखद समाचार सामने आने से पत्रकार जगत गमजदा है,ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और परिवार जनों को इस गहन दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस मौके पर संयुक्त मीडिया क्लब के जिला अध्यक्ष भगवानदीन यादव ने कहा कि एंकर विकास शर्मा का निधन मीडिया जगत में एक बड़ी क्षति है,इस दुखद घड़ी में विकास को भावभीनी श्रद्धांजलि दी जा रही है, इस दुख की घड़ी में विकास के शोक संतप्त परिवार के साथ सभी मीडिया कर्मी हैं। श्रद्धांजलि सभा मे वरिष्ठ टीवी पत्रकार इरफान पठान ने कहा कि 35 वर्षीय विकास शर्मा का कुछ दिनों पहले कोविड-19 की चपेट में आ गए थे, हालांकि उन्होंने इस महामारी का डटकर मुकाबला किया और सही होकर घर भी आ गए, कुछ दिन पूर्व हालत बिगड़ने पर उन्हें नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां गुरुवार को उनका निधन हो गया। विकास शर्मा के निधन पर हम मीडियाकर्मी दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को साहस देने की ईश्वर से प्रार्थना करते है। श्रद्धांजलि सभा को संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. अभिषेक सक्सेना और बुंदेलखंड संगठन मंत्री विजय प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया। शोक सभा मे संगठन के पदाधिकारी वरिष्ठ संगठन मंत्री दीपक बाजपेई, जिला सचिव अतुल गुप्ता, वरिष्ठ सचिव शांतनु सोनी, संगठन मंत्री शाहनबाज खान, बिहारीलाल गाडगे, सूचना मंत्री उमाकांत द्विवेदी, मकबूल खान, व्यवस्था मंत्री नितिन नामदेव, इरशाद राईन, उपाध्यक्ष धर्मवीर सेन, राजेन्द्र द्विवेदी, सूचना मंत्री इमामी खान, व्यवस्था मंत्री अनीस मंसूरी, इमरान खान, रुस्तम खान, सीतापाल, अर्जुन मिश्रा, मु.सलीम, विजय साहू, धर्मेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
✍️✍️✍️✍️✍️✍️
विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)
नेटवर्क टाइम्स न्यूज़