‘‘साईं कालेज ऑफ एजुकेशन,महोबा’’ में 3 से 4 फरवरी तक ‘‘द्वि दिवसीय -कार्यशाला ’’ का आयोजन किया।
‘‘साईं कालेज ऑफ एजुकेशन,महोबा’’ में 3 से 4 फरवरी तक ‘‘द्वि दिवसीय -कार्यशाला ’’ का आयोजन किया। कार्यशाला के प्रथम दिन विषय आधारित शिक्षण सहायक सामग्री का निर्माण प्रशिक्षुओं द्वारा किया गया,जिसमें विभिन्न विषयों पा माॅडल प्रतिरूपों का निर्माण कया गया। कार्यशाला के द्वितीय और अन्तिम दिन ‘‘चैरी-चैरा शताब्दी महोत्सव’’के अन्तर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ‘‘डाॅ0 आलोक कुमार पाण्डेय’’ के कुशल निर्वेशन में विभिन्न प्रतिभागियों ने चित्रों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके पूर्व शासन की मंशा के अनुरूप छात्र-छात्राओं ने एकल ‘‘वन्देमातरम्’’ गीत प्रस्तुत किया। पोस्टर प्रतियोगिता में बी0एल0एड0 प्रथम वर्ष से अनामिका ने बी0एल0एड0 द्वितीय वर्ष से रीना कुमारी ने बी0एल0एड0 तृतीय वर्ष से अपर्णा देवी ने बी0एल0एड0 चतुर्थ वर्ष से कृति विश्वकर्मा ने बी0एड0 प्रथम वर्ष से प्रगति गुप्ता ने बी0एड0 द्वितीय वर्ष से दीप्ति धूरिया ने तथा डी0एल0एड0 तृतीय सेमेस्टर से रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेताओं के नाम की घोषणा संस्था के प्राचार्य डाॅ0 सुशील कुमार शुक्ला ने किया।
कार्यशाला के समापन के अवसर पर एन0एस0एस0प्रभारी श्री मेराज खान,श्री प्रवीण बाजपेई,श्री प्रदीप सिंह,श्री गिरजा शंकर,श्री आदर्श कुमार,श्री विनोद कुमार ,श्री रामपाल सिंह,श्री राघवेन्द्र तिवारी,श्री आशीष चैरसिया,श्री लोकेश चैरसिया,श्रीमती कल्पना सिंह,श्री शशिकान्त अग्रवाल व प्रशासनिक अधिकारी श्री कुशलेश पालीवाल आदि उपस्थित रहे।
भवदीय
प्राचार्य
साईं कालेज आॅफ एजुकेशन
महोबा