सामयिक परिवेश यूपी अध्याय पटल पर एक शाम शहीदों के नाम विराट कवि सम्मेलन
सामयिक परिवेश यूपी अध्याय पटल पर एक शाम शहीदों के नाम विराट कवि सम्मेलन
नौ जवानों उन्हें याद कर लो जरा, जो शहीद हो गए इस वतन के लिए -कवि अशोक गोयल
सामायिक परिवेश यूपी अध्यायपटल पर गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर * एक शाम शहीदों के नाम* विषय पर दिनांक 1फरवरी 2021को भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन जूम एप्प पर हुआ। बैठक की अध्यक्षताआदरणीय श्यामकुंवर भारती, मुख्य अतिथि आदरणीय रामदेव राही,मंच अध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास्तव, पटल मार्गदर्शक आदरणीय वरिष्ठ कवि अशोक गोयल,राज्यप्रभारी आदरणीय भास्कर सिंह माणिक ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में वरिष्ठ कवियों और कवित्रियों सुधीर श्रीवास्तव,रामशरण सेठ,गीता पाण्डेय, लक्ष्मी कांत सोनी, अन्नपूर्णा मालवीय,सुधांशु श्रीवास्तव,
सविता मिश्रा वाराणसी,पूनम देवी,वंदना खरे, राज बहादुर यादव,आसिया ख़ातून,बृजबाला श्रीवास्तव,डॉ गरिमा त्यागी,सुरेन्द्र नाथ सिंह,अर्तिका श्रीवास्तव ने एक से बढ़कर एक सुंदर देशभक्ति व ओज रचनाएं प्रस्तुत की।आदरणीय सुधांशु श्रीवास्तव जी ने सुमधुर सरस्वती वंदना कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन सुमधुरवाणी की वरिष्ठ कवियत्री डॉक्टर अर्पिता अग्रवाल ने बड़े ही शानदार ढंग से किया। कार्यक्रम के आयोजक एवं सामायिक परिवेश यूपी अध्याय के राज्यप्रभारी भास्कर सिंह माणिक व मार्गदर्शक अशोक गोयल ने भी देश भक्ति व ओज से ओतप्रोत रचना प्रस्तुत की। कवि अशोक गोयल ने अपनी रचना को कुछ इस प्रकार प्रस्तुत किया -न चाहूँ मान मर्यादा न धन दौलत जुटाना है,बस अपनेमुल्क की सेवा मेँ ये जीवन बिताना हैl अगर हो दूसरा भगवन जनम तो देना भारत मेँ मुझे इस पावन माटी का बहुत कर्जा चुकाना हैl इस अवसर पर सामयिक परिवेश पत्रिका की प्रधान संपादिका आदरणीया ममता मेहरोत्रा, संपादक आदरणीय संजीव मुकेश, राष्ट्रीय सलाहकार श्याम कुवँर भारती,उपसंपादक ओम प्रकाश श्रीवास्तव, तथा अन्य साहित्यकार पटल पर उपस्थित रहे।