बुंदेलखंड में अपनी अलग पहचान बनाने वाले मुन्ना बजरंगी ने एक बार फिर दिया गरीब को सहारा
बुंदेलखंड में अपनी अलग पहचान बनाने वाले मुन्ना बजरंगी ने एक बार फिर दिया गरीब को सहारा।
_______________________________________
कहते हैं कि तिनके तिनके से पहाड़ इखट्टा होता है!!
_______________________________________
महोबा। बुंदेलखंड में अपनी अलग छवि व पहचान बनाने वाले युवा नेता जो अपनी आक्रामक शैली से जाने और पहचाने जाते हैं। जो किसी पहचान के मोहताज नहीं है।
हम बात कर रहे हैं उस सख्स की जो हमेशा ही गरीबों, मजदूरों, और जरूरतमंदो की मदद करते रहते हैं मुन्ना बजरंगी की जिन्होंने एक गरीब परिवार से जीवन यापन करने वाली बहन की शादी में 5100 रुपए आशीर्वाद के रूप में देकर उनकी मदद की और बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर जी की प्रतिमा भेंट कर आशीर्वाद दिया।
कहते हैं कि तिनके तिनके से पहाड़ इकट्ठा होता है। इसी प्रकार मुन्ना बजरंगी की इस कार्यशैली से वह हमेशा ही सभी की जुबान पर रहते हैं। अगर देखा जाए तो इनकी कार्यशैली से वे पूरे क्षेत्र भर में ही नहीं बल्कि पूरे बुंदेलखंड और उत्तर प्रदेश में हमेशा दूसरों की मदद करते दिखाई देते हैं। मुन्ना बजरंगी जी महोबा जनपद के अस्थौन (चरखारी) के हैं निवासी। इनके साथ में बुंदेलखंड युवा छात्र नेता रणजीत सिंह गौतम (स्वासा माफ) भी हमेशा दिखाई देते हैं।