राज्य सरकार के दर्जा प्राप्त पिछड़ा आयोग एवं वित्त विभाग से संबंधित मंत्री बाबू राम निषाद का चरखारीआगमन————

राज्य सरकार के दर्जा प्राप्त पिछड़ा आयोग एवं वित्त विभाग से संबंधित मंत्री बाबू राम निषाद का चरखारीआगमन————

ब्यूरो रिपोर्ट/महोबा- डाइट कॉलेज के पास से नक्शा के महावीर मुस्करा मार्ग तक गड्ढा मुक्त सड़क को ठीक कराए जाने का मंत्री ने दिया आश्वासन
बासुदेव मंदिर की छतों की टूट-फूट को ठीक कराए जाने को लेकर मंत्री जी ने कहा संबंधित विभाग से बात कर वासुदेव मंदिर को जीण सीण अवस्था से दुरुस्त कराया जाएगा
चरखारी भारतीय जनता पार्टी ने किसानों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए तीन कृषि बिल लाए हैं और इन बिलों का विरोध करते हुए पंजाब व हरियाणा के विरोधियों द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों द्वारा डाइट कॉलेज के पास से नक्शा के महावीर तक डामर रोड पूरा उखड़ा पड़ा है पर पूछा कि योगी सरकार द्वारा गड्ढा मुक्त सड़क के आदेशों को दरकिनार करते हुए सड़क के संबंधित अधिकारी द्वारा लापरवाही बरती जा रही है आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है जिस पर मंत्री जी ने कहा कि महोबा जाकर जिलाधिकारी से बात कर सड़क के गड्ढों को भरवाया जाएगा जिससे आम जनता व किसानों को आने जाने में दिक्कत ना हो यही सरकार की मंशा है पत्रकार वार्ता के दौरान बासुदेव मंदिर की जींण सीण अवस्था में लेंटर चटके हुए पड़े हैं किसी समय भी बड़ी घटना घटित हो सकती है मंदिर के दर्शनार्थियों के साथ उस पर मंत्री जी ने कहा संबंधित विभाग विभाग से बात कर मंदिर को ठीक कराया जाएगा किसान बिल किसानों की आय बढ़ाने तथा सुनिश्चित आय प्रदान करने वाला है भाजपा जिला महामंत्री अमित शर्मा के आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए उक्त उद्गार पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष बाबूराम निषाद ने व्यक्त किए पिछड़ा वर्ग उपाध्यक्ष बाबूराम निषाद रविवार को भाजपा जिला महामंत्रीअमित शर्मा के आवास पर पहुंचे तथा श्री शर्मा की दादी के देहांत के उपरांत शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे बाबूराम निषाद ने उनके ही आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए किसान बिल की सराहना की तथा कहा कि यह बिल किसानों को मजबूती प्रदान करेंगे उन्होंने कहा कि पंजाब व हरियाणा के आडतिया किसान बिल का विरोध कर रहे हैं जो फसलों की मंडी पर कमांन करना चाहते हैं दिल्ली के लाल किला पर राष्ट्रध्वज के अपमान पर बोलते हुए श्री निषाद ने कहा कि राष्ट्रध्वज का अपमान करने वालों के विरुद्ध राष्ट्रद्रोह का मुकदमा होगा जिलाधिकारी महोबा द्वारा चरखारी के विकास की उपेक्षा किए जाने के सवाल पर श्री निषाद ने कहा कि जिलाधिकारी से वार्ता करते हुए समान रूप से कार्य कराने को कहेंगे भाजपा सरकार के 6 वर्ष की सराहना करते हुए श्री निषाद ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 6 साल में आमूलचूल परिवर्तन किया है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से हर जरूरतमंद को सरकार ने आवास दिया है उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में खुले में शौच की पद्धति को पूरी तरीके से बंद करते हुए बुंदेलखंड सहित पूरे देश में शौचालयों का निर्माण कराया तथा बहू बेटियों के सम्मान का कार्य किया बुंदेलखंड में पीने के पानी की बड़ी समस्या है जिसके निस्तारण के लिए न सिर्फ बुंदेलखंड बल्कि पूरे देश में योजना प्रारंभ की गई है तथा बुंदेलखंड से ही नल जल योजना का शुभारंभ हुआ है बुंदेलखंड के हर घर में टोटी से पानी दिए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है वह सनः 2024 तक पूरी होगी श्री निषाद ने कहा कि आज देश व प्रदेश में कानून का राज स्थापित है तथा जनता की समस्याओं को प्रशासन सुता संज्ञान में ले रहा है सभी को न्याय और सम्मान मिला है इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री अमित शर्मा, नगर मण्डल अध्यक्ष रजनीश गुप्ता, सभासद इंजीनियर अमित पटेरिया, अश्वनी द्विवेदी ,युवराज सिंह, जिला महामंत्री अवधेश गुप्ता ,खरेला नगर मण्डल अध्यक्ष अभिषेक पाठक,महामंत्री शिवशंकर तिवारी, जिला मंत्री रोशन सिह सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

✍️✍️✍️✍️✍️✍️
नेटवर्क टाइम्स न्यूज़
विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)
Contact 9621508310

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!