परिवार परामर्श केन्द्र” कमेटी ने 04 परिवारों को बिखरने से बचाया

*“परिवार परामर्श केन्द्र” कमेटी ने 04 परिवारों को बिखरने से बचाया..*

आज दिनाँक 31.01.2021 को पुलिस अधीक्षक महोबा श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में पुलिस लाइन अवस्थित प्रांगड में “परिवार परामर्श केन्द्र” कार्यक्रम समस्त सदस्यगणों की उपस्थिति में आयोजित किया गया, जिसमें कुल 08 मामलो को सुना गया । जिसमें परिवार परामर्श के सदस्यों के सूझबूझ से पति-पत्नी के मध्य आपसी मनमुटाव व कलह को दूर करते हुये 04 परिवारों का आपसी समझौता कराकर खुशी-खुशी वापस घर भेजा गया एवं 04 मामलो में अगली तारीख दी गई है ।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री आर0के0 गौतम, क्षेत्राधिकारी नगर श्री कालू सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन/कुलपहाड श्री रामप्रवेश राय, नोडल अधिकारी मिशन शक्ति निरीक्षक श्रीमती रचना सिंह, प्रभारी महिला थानाध्यक्ष शिल्पी शुक्ला, प्रधानाचार्य GGIC श्रीमती सरगम खरे, समाजसेविका श्रीमती अंशु शिवहरे, श्रीमती नेहा चन्सौरिया, समाजसेवी श्री शिव कुमार गोस्वामी, श्री दाऊ तिवारी, श्री मो0 हनीफ आदि सदस्यगणों की मौजूदगी रही ।

*निस्तारित किये गये कुल 04 मामलों का विवरणः-*
1. श्रीमती कविता पत्नी श्री कालका निवासी- छतरपुर म0प्र0 ।
2. श्रीमती राबिया पत्नी श्री रिंकू निवासी नयापुरा नैकाना जनपद महोबा ।
3. श्रीमती पूजा पत्नी श्री रुप सिंह निवासी- मिरतला थाना कोतवाली महोबा ।
4. श्रीमती लक्ष्मी पत्नी श्री बब्बू निवासी- रैपुरा खुर्द थाना कोतवाली महोबा ।

✍️✍️✍️✍️✍️
नेटवर्क टाइम्स न्यूज़
विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *