उत्तर प्रदेशबुंदेलखंडमहोबा

पवन बने एबीवीपी के जिला सह संयोजक

*पवन बने एबीवीपी के जिला सह संयोजक*
चरखारी महोबा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पवन कुशवाहा को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने नई जिम्मेदारी सौंपते हुए जिला सहसंयोजक मनोनीत किया है तथा उनके सह संयोजक मनोनीत किए जाने पर परिषद के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उन्हें बधाई दी है। बताते चलें कि पवन कुमार कुशवाहा को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया था लेकिन उनकी संगठन के प्रति रूचि तथा छात्रहित में कार्य किए जाने से प्रदेश अध्यक्ष ने अब जिले का मुखिया बनाया गया है। बुन्देलखण्ड केशरी परिवार ने श्री कुशवाहा को सह संयोजक बनाए जाने पर कार्यक्रम का आयेाजन करते हुए बधाई दी तथा फूल मालाओं से उनका सम्मान किया। आयोजन के मौके पर पूर्व जिला संयोजक मोहित घोष, शोभा राजा बुंदेलखंड डायरेक्टर, रामसिंह यादव, मनोज यादव, अनिल प्रजापति, रामअवतार, दिनेश कुशवाहा, मनीष अहिरवार मौजूद रहे। और साथ ही साथ पवन कुशवाहा ने बताया कि तृतीय दिवस आयोजित प्रांत अभ्यास वर्ग में शैक्षिक विषयों के साथ साथ सामाजिक और आर्थिक आदि विषयों पर कार्य करने के लिए योजनाएं बनाई गई। जैसे कि शिक्षा सस्ती और अच्छी हो, और राष्ट्र के पुननिर्माण की ध्येय यात्रा लो लेकर काम करना है और संगठनात्मक विषयों पर विचार विमर्श हुआ और आगामी कार्यक्रमों को लेकर योजना बनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!