उत्तर प्रदेशबुंदेलखंडमहोबा

पनवाड़ी थाना क्षेत्र के रिछा गांव में सर्प के काटने से युवक की हूई मौत परिजनों में मचा कोहराम

पनवाड़ीे महोबा

रिपोर्ट-जुगल किशोर द्विवेदी

पनवाड़ी थाना क्षेत्र के रिछा गांव में सर्प के काटने से युवक की हूई मौत परिजनों में मचा कोहराम
रमाकांत पुत्र मूलचंद विश्वकर्मा उम्र लगभग 27 वर्ष निवासी रिछा थाना पनवाड़ी कल शाम को अपने खेतों की जुताई बखराई करा रहे थे उसी समय एकत्रित हुए कूड़े को जल रहे थे तभी किसी जहरीले कीड़े सर्प ने उसे काट लिया जिससे उसके आंखों की रोशनी चली गई आनन फानन में आसपास कम कर रहे किसानों ने रमाकांत को उठाकर पनवाड़ीे अस्पताल ले जा रहे थे तब तक उसकी रास्ते में मौत हो गई मृतक रमाकांत के ससुर हरगोविंद पुत्र कालीचरण निवासी पथखुरी थाना जरिया जिला हमीरपुर निवासी ने थाना पनवाड़ी पुलिस को सूचना दी की हम मृत्यु की सही जानकारी हेतु अपने दामाद का पोस्टमार्टम करना चाहते हैं सूचना पाकर थाना पनवाड़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महोबा भेज दिया है मृतक की पत्नी आरती, पुत्री तान्या 6 वर्ष ,तांसी 3 वर्ष एवं पुत्र तनिस उम्र सात माह को अपने पीछे रोते बिलखते छोड़ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!