पति की मौत के बाद ससुराल पक्ष से आए फोन पर हड़काने से की प्रियंका ने आत्महत्या
पति की मौत के बाद ससुराल पक्ष से आए फोन पर हड़काने से की प्रियंका ने आत्महत्या
रिपोर्ट-जुगल किशोर
चरखारी (महोबा)
चरखारी विकासखंड के ग्राम गौरहरी निवासी करन प्रजापति पुत्र विश्वनाथ ने कोतवाली चरखारी में लिखित शिकायत देकर अवगत कराया कि उसकी पुत्री प्रियंका की शादी तीन वर्ष पूर्व केशव पुत्र पवन प्रजापति निवासी सरीला थाना जरिया के साथ की गई थी जिसमें 7 जून 2025 को केशव ने जहरीला पदार्थ खा लिया और उसकी मृत्यु हो गई जिसके बाद 8176916627 के नंबर से जो अपना नाम मोतीलाल बता रहा था से उसकी पुत्री प्रियंका को बराबर धमकी भरे फोन आए और गाली गलौच भी की गई तो प्रियंका डर गई और आज सुबह जब माता पिता शौच क्रिया के लिए बाहर गए थे तो सूना घर पाकर पुत्री प्रियंका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है प्रियंका का विवाद ससुराल पक्ष से दो वर्षों से चल रहा था जिसके कारण प्रियंका अपने पिता के यहां गौरहरी में एक वर्ष से रह रही थी परिवार एवं गांव में प्रियंका की मृत्यू से कोहराम मचा हुआ है,
पंचायत नामा नायब तहसीलदार चरखारी आलोक कुमार मिश्रा,चौकी प्रभारी गौरहरी भूपेंद्र सिंह ,कांस्टेबिल कामिल खान ,कुलदीप एवं गांव के डॉक्टर योगेंद्र मिश्रा, शतीश तिवारी अरुण राजपूत ब्रजेश कुशवाहा सहित गांव के संभ्रांत व्यक्तियों के सामने भरा गया बॉडी को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है