हमीरपुर महोबा डिपो को मिलीं महिला संविदा परिचालक-अब महिलाएं चलाएंगी बसे
हमीरपुर महोबा डिपो को मिलीं महिला संविदा परिचालक-अब महिलाएं चलाएंगी बसे
रिपोर्ट-देवेंद्र कुमार
महोबा। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के महोबा डिपो में जल्द ही महिलाएं रोडवेज बसों के संचालन की कमान संभालेंगी। इसके लिए डिपो को 31 महिला परिचालक मिली हैं। अब इनको 15 दिन के प्रशिक्षण के बाद तैनाती दी जाएगी।
करीब दो माह पहले परिवहन निगम की ओर से महिलाओं से संविदा पर परिचालक बनने के लिए आवेदन मांगे गए थे। जिसके लिए चित्रकूटधाम मंडल बांदा में भर्ती मेला आयोजित हुआ। इस दौरान करीब 500 से अधिक आवेदन आए थे। इनमें से मानक पर खरा उतरने वाली 31 महिलाओं का चयन परिचालक पद पर हुआ है। रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक धर्णेंद्र कुमार चौबे ने बताया कि मंडल स्तर से डिपो में 31 महिला परिचालकों को चयनित किया गया है। जल्द ही महिला परिचालकों को 15 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उसके बाद बसों के संचालन की कमान सौंपी जाएगी। आने वाले दिनों में और महिला परिचालकों की तैनाती की जाएगी।
इनकी हुई तैनाती
महोबा। रोडवेज महोबा डिपो में चयनित महिला संविदा परिचालकों में आकांक्षा, पूजा देवी, नताशा, अनीता, लज्जावती, अंजली, ईशा अहिरवार, आरती, नम्रता वर्मा, बबली कुमारी, अंजना देवी, एकता, कविता, विमला, शशि, रोशनी, पूनम, अंजलिदेवी, विधि, सफीना खातून, साधना, नीलम, अभिलाषा, हेमा गुप्ता, दामिनी, पूजा, अप्सरा खातून, शिवानी, अंशिता, शोभना और रजनी की तैनाती मिली है। जल्द ही इन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा।