ईद पर्व को लेकर जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने पीस कमेटी बैठक की, शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश
ईद पर्व को लेकर जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने पीस कमेटी बैठक की, शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश
रिपोर्ट-लक्ष्मी कान्त सोनी
महोबा। आगामी ईद पर्व के मद्देनज़र जिलाधिकारी श्रीमती गजल भारद्वाज ने पुलिस अधीक्षक महोबा के साथ संयुक्त रूप से पीस कमेटी की बैठक की। इस बैठक में विभिन्न धर्मगुरु, जनपद के वरिष्ठ एवं सम्मानित नागरिक, प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि ईद पर्व के दौरान जनपद में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे। उन्होंने बाजारों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, प्रकाश व्यवस्था और साफ-सफाई को लेकर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने भी उपस्थित जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से अपील की कि त्योहार को परस्पर सहयोग और भाईचारे के साथ मनाएं, किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें। प्रशासन हर स्तर पर सतर्क रहेगा और किसी भी असामाजिक तत्व पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
बैठक के दौरान धर्मगुरुओं और नागरिकों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और एकता व शांति के साथ त्योहार मनाने का संदेश दिया।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और गश्त बढ़ाई जाएगी, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। साथ ही बिजली, पानी, सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं की भी निरंतर निगरानी की जाएगी।