अल्टो व अपाचे में हुई आमने-सामने जोरदार भिंड़त दो घायल एक की हालत गंभीर-
अल्टो व अपाचे में हुई आमने-सामने जोरदार भिंड़त
दो घायल एक की हालत गंभीर
रिपोर्ट-जुगलकिशोर द्विवेदी
चरखारी महोबा । कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत रिवई के पास फोर व्हीलर गाड़ी अल्टो व अपाचे मोटरसाइकिल में आमने-सामने जोरदार भिड़त हो गई ।
जिसमें रतिराम पुत्र शंकर लाल उम्र 30 वर्ष अपनी अपाचे मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी अंशुल व डेढ़ साल की बच्ची अरवी को श्रीनगर से लेकर अपनी ससुराल बिहूनी जा रहा था रिवई ग्राम के पास खरेला की तरफ से आ रही अल्टो गाड़ी से भिड़त हो गई। राहगीरों ने पुलिस को 112 पर सूचना दी । जैसे ही पीआरवी 6332 को सूचना मिली, तुरन्त ही घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी लेकर आया गया ।जहां पर घायलों का इलाज किया गया जिसमें रतिराम की हालत की गंभीरता को देखते हुए तीनों को जिला अस्पताल महोबा रेफर कर दिया गया तथा पुलिस ने इस की सूचना घायलों के परिवार वालों को दी ।