नौकरी के नाम पर दो लाख की ठगी, महिला ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
नौकरी के नाम पर दो लाख की ठगी, महिला ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
महोबा/ जिले की एक गरीब महिला मीरा देवी, निवासी ग्राम बीजानगर, ने पुलिस अधीक्षक महोबा को एक शिकायती पत्र सौंप कर दो लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। प्रार्थिनी का कहना है कि वर्ष 2022 में जिला चिकित्सालय महोबा में संविदा पर नर्स की भर्ती निकली थी, जिसके लिए उन्होंने आवेदन किया था।
मीरा देवी ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि सैफ उद्दीन नामक एक व्यक्ति (मो. 6388127433) ने उनकी मुलाकात दानिस पुत्र वकील खाँ (मो. 7388053240), निवासी नजरबाग अमरगंज चरखारी, से करवाई। दानिस को जिला अस्पताल में संविदा कर्मी बताया गया है, जो कथित रूप से नौकरी लगवाने के नाम पर दलाली करता है।
प्रार्थिनी के अनुसार, उक्त व्यक्ति ने डायरेक्ट नियुक्ति करवाने का झांसा देकर दो लाख रुपये की मांग की। गरीब होने के बावजूद मीरा देवी ने अपने देवर की ज़मीन गिरवी रखकर और रिश्तेदारों से उधार लेकर दो लाख रुपये की व्यवस्था की और दानिस को राशि दी, साथ ही सैफ उद्दीन को पाँच हजार रुपये दिए।
काफी समय बीत जाने के बाद जब नौकरी नहीं लगी, तो महिला ने अपनी राशि वापस मांगी। इसके जवाब में दानिस ने उन्हें 1,30,000 रुपये का एक चेक दिया जो बाद में बाउंस हो गया। जब महिला ने बार-बार अपनी रकम वापस मांगी, तो आरोपी ने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी।
मीरा देवी का कहना है कि आरोपी की नीयत पैसे लौटाने की नहीं है और वह अन्य लोगों को भी नौकरी का झांसा देकर ठगता है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि दानिस और सैफ उद्दीन के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए और उनकी मेहनत की कमाई वापस दिलाई जाए।
पीड़िता ने अपने शिकायती पत्र में यह भी उल्लेख किया कि वह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन करती हैं और उनके पिता कैंसर से पीड़ित हैं।
मामले में पुलिस द्वारा अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन यदि महिला के आरोप सही साबित होते हैं तो यह संगीन आर्थिक अपराध की श्रेणी में आएगा।