ग्राम पंचायतों की गौशालाओं और अमृत तालाब का एसडीएम ने किया निरीक्षण
ग्राम पंचायतों की गौशालाओं और अमृत तालाब का एसडीएम ने किया निरीक्षण
व्यवस्थाएं पाईं गईं चाक-चौबंद, ग्राम प्रधानों की सराहना
रिपोर्ट-जुगल किशोर द्विवेदी
चरखारी (महोबा)। जिलाधिकारी गजल भारद्वाज के निर्देश पर जनपद में संचालित गौशालाओं के निरीक्षण अभियान के अंतर्गत गुरुवार को उपजिलाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने ग्राम पंचायत कुड़ार और जरौली की गौशालाओं का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, पेयजल, गौवंशों के लिए गर्मी से बचाव, पौष्टिक आहार, दवाइयों और चारे की व्यवस्थाओं की गहनता से जांच की गई।
निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। चरही में गौवंशों को आटा, गुड़ व अजवायन मिश्रित भूसा खाते देखा गया। भंडारण कक्ष में भूसा एवं अन्य आहार सामग्री मानक के अनुरूप मात्रा में उपलब्ध थी। लू से बचाव के लिए शीतल पेयजल तथा गौशालाओं में प्रकाश की उचित व्यवस्था भी देखी गई। व्यवस्थाएं दुरुस्त पाकर उपजिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों की कार्यशैली पर संतोष जताया।
अमृत तालाब का भी लिया जायज़ा
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत सबुआ में अमृत तालाब का निरीक्षण कर उसकी स्थिति का मूल्यांकन किया। तालाब में जल स्तर कम पाए जाने पर उन्होंने उसे शीघ्र भरवाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी के निर्देश पर निरंतर जारी है अभियान
उपजिलाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित सभी गौशालाओं की व्यवस्थाओं का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है, जिससे पशुओं को समुचित देखभाल और ग्रामीण जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।