कमला मार्केट, जैतपुर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का हुआ भव्य उद्घाटन
कमला मार्केट, जैतपुर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का हुआ भव्य उद्घाटन
रिपोर्ट-देवेंद्र कुमार
जैतपुर, महोबा में कमला मार्केट स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का आज भव्य शुभारंभ हुआ।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में चक्रपाणि त्रिपाठी (कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष), ब्लॉक प्रमुख संदीप राजपूत, ग्राम प्रधान रामूपुरा रामकुमार पटेल एवं अमित तिवारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया।
केंद्र के संचालक भुनेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि यह केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट स्थित है तथा यहाँ हृदय रोग, मधुमेह (डायबिटीज़) सहित कई सामान्य बीमारियों की दवाएं बेहद रियायती दरों पर उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त, रोगियों की आवश्यकता अनुसार कई प्रकार के स्वास्थ्य उपकरण भी उचित मूल्य पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
चतुर्वेदी ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे इस जनहितकारी सेवा का लाभ अवश्य उठाएं और एक बार केंद्र की सेवाओं का अनुभव प्राप्त करें।
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्देश्य आम जनता को गुणवत्ता युक्त दवाएं कम लागत पर उपलब्ध कराना है, जिससे चिकित्सा व्यय में कमी लाई जा सके और सभी वर्गों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचे।