कुलपहाड़ ———- सर्वोदय विद्या मंदिर उ० मा० विद्यालय मुढारी में 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर मेधावी छात्र एवं छात्राएं हुए सम्मानित एवं किया गया उनका विदाई एवं उत्साहवर्धन समारोह
रिपोर्ट-देवेंद्र कुमार
कुलपहाड़ ———- सर्वोदय विद्या मंदिर उ० मा० विद्यालय मुढारी में 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर मेधावी छात्र एवं छात्राएं हुए सम्मानित एवं किया गया उनका विदाई एवं उत्साहवर्धन समारोह ——–
ग्राम मुढारी स्थित सर्वोदय विद्या मंदिर उ० मा० विद्यालय का आज दसवीं कक्षा का विद्यालय के अध्यापकों के द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित किया गया एवं कक्षा में अध्यनरत कुल 76 विद्यार्थियों जिसमें से सुरेश रैकवार कक्षा में प्रथम 90.5% एवं द्वितीय स्थान रोहित श्रीवास 87.8% व तृतीय स्थान पर प्रांजल पाठक 86.3% ने हासिल किया। कुल 76 बिद्यार्थियों में 65 ने प्रथम एवं 8 ने द्वितीय स्थान हासिल किया जिसके उपलक्ष्य में आज विद्यालय के प्रबंधक राजेश तिवारी एवं प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने आज विद्यार्थियों को विद्यालय में आमंत्रित कर उनका तहेदिल से उत्साह वर्धन किया एवं उपस्थित सभी शिक्षकों कृष्णकांत सक्सेना, जैनेंद्र सिंह राजपूत,लाल सिंह कुशवाहा, नितेश मिश्रा,इरफान मोहम्मद नितेश मिश्रा आदि ने सभी का फूल – मालाओ से स्वागत कर उनको मिढ़ाई खिलाकर मुँह मीठा कराया एवं पुरुस्कार देकर पुरुस्कृत भी किया इसके उपरांत अंत में शिक्षक की भूमिका में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। अतः उनकी शुरुआती शिक्षा मजबूत होगी तो बच्चों का भविष्य उज्जवल एवं बेहतर होगा। इससे गांव ही नहीं अपितु देश व समाज का उत्थान होगा। हमें ऐसी आशा और उम्मीद है कि सभी छात्र-छात्राएं संस्कार व शिक्षा को ग्रहण कर भविष्य में विद्यालय व देश एवं अपने गांव व माता – पिता का नाम रोशन करेंगे।