पनवाड़ी विकासखंड के ग्राम सतोंरा में मांगलिक कार्यक्रम बना फूड पॉइजनिंग का कारण करीब 50 लोग बीमार
पनवाड़ी विकासखंड के ग्राम सतोंरा में मांगलिक कार्यक्रम बना फूड पॉइजनिंग का कारण
करीब 50 लोग बीमार
रिपोर्ट-जुगल किशोर द्विवेदी
पनवाड़ी, (महोबा ): ग्राम सतोंरा में संदीप पुत्र देवेंद्र के यहां आयोजित एक मांगलिक मंडप कार्यक्रम के दौरान भोजन करने के बाद करीब आधा सैकड़ा लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। ग्रामीणों में उल्टी-दस्त की शिकायतें आम हो गईं, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई।
सूत्रों के अनुसार कार्यक्रम में शामिल लोगों ने जैसे ही भोजन किया, कुछ ही घंटों में उन्हें पेट दर्द, उल्टी और दस्त जैसी गंभीर समस्याएं होने लगीं। बीमार हुए लोगों में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं। कई लोगों को इलाज के लिए पास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। प्राथमिक जांच में भोजन में किसी प्रकार के संक्रमण की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन की ओर से मामले की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
गांव में अभी भी दहशत का माहौल बना हुआ है, और लोग कार्यक्रम में परोसे गए भोजन को लेकर सवाल उठा रहे हैं।