महोबा में लू और पेयजल संकट से निपटने को लेकर जिला अधिकारी ने की समीक्षा बैठक
महोबा में लू और पेयजल संकट से निपटने को लेकर जिला अधिकारी ने की समीक्षा बैठक
महोबा। गर्मी के बढ़ते प्रकोप और संभावित पेयजल संकट को देखते हुए जिला अधिकारी ने सोमवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक में जिला अधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन क्षेत्रों में पेयजल संकट की स्थिति बन रही है, वहां पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराया जाए। साथ ही, भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर प्याऊ काउंटर स्थापित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं, ताकि आम जनता को गर्मी में राहत मिल सके।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लू-प्रकोप से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरती जाएं और स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए। बैठक में जल निगम, नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
जिला अधिकारी ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित न हो और यदि आवश्यक हो तो टैंकरों के माध्यम से भी पानी की आपूर्ति की जाए। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।