परली में लगी आग पेड़ पौधे, पाइप जलकर हुए खाक महोबकंठ

पनवाड़ी।

परली में लगी आग पेड़ पौधे, पाइप जलकर हुए खाक
महोबकंठ
कुलपहाड़ तहसील अंतर्गत ग्राम महोबकंठ के खेतों में पड़ी पराली मैं लगी आग इतनी विकराल थी कि गांव से सटे हिस्से तक फैल गई बताया जाता है कि आग महोबकंठ निवासी अमृत निरंजन की बगिया तक पहुंच गई
जिससे खेत में लगे फलदार वृक्ष, पाइप एवं लाइट की विद्युत केबल आग की भेंट चढ़ गई, चरवाहों की सूचना पर आधा दर्जन ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया
इस भीषण गर्मी से आगजनी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं, खेत खलिहानों आग लगने से लोगों के लकड़ी सहित सामानों का नुकसान हो रहा है
हालांकि आग़ लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है खेत में पड़ी पराली में डोर टू डोर आग लगती गई जिससे किसानो की खेतों पर रखी सामग्री जलकर खाक हो गई है।
सुरेन्द्र,केशव, अमृतलाल, हुकुम सिंह, आदि किसानों ने राजस्व विभाग को सूचना देकर क्षतिपूर्ति कराकर सहयोग करने की मांग की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!