शराब के नशे मे इंडियन बैंक कुर्रा मे तोड़फोड़ कर मारपीट
शराब के नशे मे इंडियन बैंक कुर्रा मे तोड़फोड़ कर मारपीट
रिपोर्ट-जयनारायण वर्मा
राठ – कोतवाली क्षेत्र के कुर्रा गांव मे स्थिति इंडियन बैंक शाखा मे शराब के नशे मे एक युवक पर तोड़फोड़ कर मारपीट करने का शाखा प्रबंधक ने आरोप लगाते हुये कोतवाली मे तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। राठ कोतवाली क्षेत्र के कुर्रा गांव मे स्थित इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक अंशुल सोनी ने तहरीर देते हुये बताया की शुक्रवार को गांव निवासी प्रवेश शराब के नशे मे बैंक की छत पर चढ़ गया। छत पर लगी सर्वर की छतरी से केवल तोड़ छतरी को छतीग्रस्त कर दिया। वही पानी की टंकी सहित पाइप तोड़कर नीचे फेक दी। बैंक मे लगे चपरासी के रोकने पर मारपीट कर गाली गलोच करते हुये शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। युवक द्वारा मारपीट करता हुआ बैंक मे लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हों गया। थाना प्रभारी रामआसरे सरोज ने जाँच कर कार्यवाही करने की बात कही।