समाज के सभी वर्गों को मिल रहा सरकार की योजनाओं का लाभ : एमएलसी जितेंद्र सेंगर

समाज के सभी वर्गों को मिल रहा सरकार की योजनाओं का लाभ : एमएलसी जितेंद्र सेंगर
तिंदुही और पचपहरा गांव में चौपाल लगाकर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं, शीघ्र समाधान का दिया भरोसा

रिपोर्ट-प्रवीण कुमार

भारतीय जनता पार्टी संगठन के निर्देश पर ‘डॉ. भीमराव अंबेडकर संपर्क अभियान’ के तहत एमएलसी श्री जितेंद्र सेंगर ने खन्ना मंडल के ग्राम पचपहरा एवं तिंदुही में अनुसूचित बस्तियों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और लोगों को इन योजनाओं से हो रहे लाभ के बारे में अवगत कराया।

चौपाल के माध्यम से आयोजित संवाद कार्यक्रम में स्वास्थ्य सेवाओं, पेयजल व्यवस्था, सीसी सड़कों के निर्माण तथा पुलिस विभाग से जुड़ी समस्याओं को ग्रामीणों ने खुलकर रखा। श्री सेंगर ने कई समस्याओं का मौके पर ही विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर समाधान कराने के निर्देश दिए और शेष समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री ओंकार सोनी, मतौंध चेयरमैन श्री सुधीर सिंह, श्री हरिश्चंद्र, बूथ अध्यक्ष श्री सागर, श्री आकाश, श्री आशीष निगम समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
एमएलसी श्री सेंगर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार की योजनाएं समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुँच रही हैं। भाजपा का लक्ष्य ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ है और इसी संकल्प के साथ कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!