“बिजली उपभोक्ताओं के शोषण पर लगे रोक – एमएलसी जितेंद्र सेंगर”

“बिजली उपभोक्ताओं के शोषण पर लगे रोक – एमएलसी जितेंद्र सेंगर”

रिपोर्ट-प्रवीण कुमार

लखनऊ, विधान भवन:
आज उत्तर प्रदेश विधान परिषद की प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधी जांच समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक विधान भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के माननीय सभापति श्री दिनेश गोयल जी ने की, जिसमें समिति के सदस्य एवं विधान परिषद के सदस्य श्री जितेंद्र सिंह सेंगर सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक में ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री नरेंद्र भूषण, उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन श्री आशीष गोयल, प्रबंध निदेशक श्री पंकज तथा अन्य वरिष्ठ विभागीय अधिकारी शामिल हुए।

बैठक के दौरान प्रदेश की विद्युत व्यवस्था से जुड़े कई विचाराधीन मामलों की विस्तार से समीक्षा की गई और उनके निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश जारी किए गए। एमएलसी श्री जितेंद्र सेंगर ने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट रूप से अवगत कराया कि–

विभागीय अवर अभियंताओं (जेई) द्वारा आम उपभोक्ताओं के फोन कॉल न उठाना बेहद गंभीर लापरवाही है, इस पर सख्त कार्रवाई की जाए।

बुंदेलखंड क्षेत्र में किसानों को ट्यूबवेल के लिए शासन के निर्देशानुसार निर्धारित 10 घंटे की बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, साथ ही गर्मी के मौसम को देखते हुए आपूर्ति के समय में बढ़ोतरी की जाए।

उपभोक्ताओं का किसी भी प्रकार से शोषण न हो और सभी को समय पर तथा निर्बाध बिजली आपूर्ति मिले, ताकि आम जनमानस को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इस अवसर पर समिति के माननीय सदस्य श्री विजय बहादुर पाठक, श्री सलिल बिश्नोई, श्री सीपी चंद तथा अन्य सदस्यगण भी बैठक में उपस्थित रहे।

बैठक सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और जनहित को प्राथमिकता देते हुए कई अहम निर्णय लिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!