सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, चरखारी के छात्र अभय प्रताप सिंह ने हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश में पाया छठवां स्थान, एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने किया सम्मानित
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, चरखारी के छात्र अभय प्रताप सिंह ने हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश में पाया छठवां स्थान, एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने किया सम्मानित
रिपोर्ट-प्रवीण कुमार
चरखारी (महोबा) — सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, चरखारी के छात्र अभय प्रताप सिंह पुत्र श्री प्रमोद सिंह ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल परीक्षा में पूरे प्रदेश में छठवां स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं नगर का नाम गौरवान्वित किया। इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री जितेंद्र सिंह सेंगर ने विद्यालय पहुंचकर छात्र का मुंह मीठा करवाया एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
उक्त अवसर पर विद्यालय के अन्य मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया। हाईस्कूल परीक्षा में जिला टॉप टेन सूची में विद्यालय के छात्र आलोक, विजय, महेन्द्र एवं आयुष ने भी स्थान प्राप्त किया। वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा में भूमिका बहन ने जिले की टॉप 10 सूची में अपना नाम दर्ज कराया। सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर श्री सेंगर ने कहा, “यह मेरे लिए गौरव का विषय है कि मैं स्वयं इस विद्यालय का पुरातन छात्र रहा हूं और वर्षों से प्रबंधन समिति में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करता आ रहा हूं। विद्यालय की यह निरंतर सफलता इस बात का प्रमाण है कि यहां की शिक्षा व्यवस्था और अनुशासन उत्कृष्ट है।”
विद्यालय की यह उल्लेखनीय उपलब्धि है कि पिछले तीन वर्षों से लगातार यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में इसके छात्र राज्य एवं जिला स्तर पर श्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर रहे हैं। यह सफलता विद्या भारती द्वारा संचालित इस संस्था की निष्ठावान शिक्षण प्रणाली और आचार्यगण के परिश्रम का परिणाम है।
सम्मान समारोह में विद्यालय के प्रबंधक श्री रमेश दीक्षित, उपाध्यक्ष डॉ. ए.पी. गुप्ता, प्रधानाचार्य श्री नवीन अवस्थी एवं समस्त आचार्य बंधु उपस्थित रहे। सभी ने छात्रों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।