माहवारी के दौरान स्वच्छता पर महिला और बाल विकास मंत्रालय सचिव ने वेबिनार की अध्यक्षता की

माहवारी के दौरान स्वच्छता पर महिला और बाल विकास मंत्रालय सचिव ने वेबिनार की अध्यक्षता की

उन्होंने कहा कि राज्यों के बाच समन्वयके साथ ऐसे मैकेनिज्म (तंत्र) बनाने की जरूरत है, जो लोगों को जागरूक और शिक्षित कर सके

लक्ष्मी कान्त सोनी

महिला और बाल विकास मंत्रालय के सचिव श्री राममोहन मिश्रा ने आज, महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा माहवारी के दौरान स्वच्छता पर आयोजित वेबिनार की अध्यक्षता की है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बालिकाओं,किशोरियों और महिलाओं से संबंधित मुद्दों पर 21-26 जनवरी, 2021 तक राष्ट्रीय बालिका सप्ताह समारोह के रूप में,वेबिनार श्रृंखला का आयोजन कर रहा है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001L0KT.jpg

इस अवसर पर श्री मिश्रा ने कहा कि लड़कियों के मासिक धर्म और उनके यौवन से संबंधित अन्य मुद्दों के लिए समुदाय को लगातार जागरूक करने और उनके साथ खड़े रहने, के कदम उठाए जाने की जरूरत है। मासिक धर्म से संबंधित सामाजिक-सांस्कृतिक पहलुओं का उल्लेख करते हुए, सचिव ने कहा कि लोगों को शिक्षित करने, जागरूकता पैदा करने और इसके साथ जुड़े मिथकों को तोड़ने के लिए राज्यों के बीच समन्वय के साथ का एक मजबूत तंत्र बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा इसके लिए शैक्षिक, पंचायती संस्थानों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, माताओं, रिश्तेदारों और सहकर्मी समूहों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण हैं। जिनकी स्वाभाविक रूप से शरीर में होने वालीइस प्रक्रिया पर सभी को संवेदनशील बनाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने सभी संबंधित पक्षों से शिक्षा, ज्ञान और भावनात्मक समर्थन के साथ लड़कियों को सशक्त बनाने के इस प्रयास में योगदान देने का आह्वान किया।

वेबिनार के दौरान एम्स के सामुदायिक चिकित्सा केंद्र के एडिशनन प्रोफेसर डॉ.सुमित मल्होत्रामुख्य वक्ता थे। उन्होंने मासिक धर्म के दौरान स्वास्थ्य और स्वच्छता का प्रबंधन करने के तरीके पर एक बहुत ही व्यावहारिक व्याख्यान दिया और मासिक धर्म के विभिन्न पहलुओं पर एक विस्तृत प्रस्तुति भी दी। वेबिनार में तेलंगाना, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, और गुजरात राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसके अलावा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी वेबिनार में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!