कान्हा गौशाला की व्यवस्थाएं देख गद–गद हुए एडीएम

कान्हा गौशाला की व्यवस्थाएं देख गद–गद हुए एडीएम

दूध उत्पादन,साफ सफाई’ पेयजल’ गर्मी से बचाव संसाधन’ पौष्टिक तत्वों के साथ भूसा आदि व्यवस्था देख गद गद हुए एडीएम

जुगल किशोर द्विवेदी


चरखारी (महोबा)। जिलाधिकारी महोबा मृदुल चौधरी के निर्देश पर चल रहे गौशालाओं के निरीक्षण के दौरान चरखारी गौशाला का निरीक्षण एडीएम नामामि गंगे मुईनुलइस्लाम ने किया जहां गौशाला में दुधारू गायों एवं उनके बछड़ों को देखकर पालिका प्रसाशन की भूरि भूरि प्रसंशा की है तथा साफ सफाई’ पेयजल’ गर्मी बचाव संसाधन’ पौष्टिक तत्वों के साथ भूसा’ दवाईयों आदि व्यवस्थाओं सहित एक एक बिन्दु का बिन्दुवार निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं चाक चौबन्द पाए जाने पर नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों की पीठ ठोंकी है
कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे संचालित सभी गौशालाओं की व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए जिलाधिकारी महोबा मृदुल चौधरी द्वारा अधिकारियों की टीमों का गठन किया गया तथा सभी नोडल अधिकारी कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों की गौशालाओं का निरीक्षण निर्धारित बिन्दुओं पर कर रहे हैं। इसी क्रम में नगर पालिका के अधीन संचालित कान्हा गौशाला का निरीक्षण एडीएम नमामि गंगे महोबा मुइनुलइस्लाम ने किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में 374 तथा मेला गौशाला में 138 कुल 512 गौवंश संरक्षित मिले। बड़े व छोटे गौवंशों की पृथक पृथक व्यवस्था मिली। इसके अलावा भूसा में पौष्टिक तत्वों आटा’ गुड़’ अजवायन के मिश्रण के साथ चरही में भूसा खाते हुए गौवंश मिले। भूसा व पौष्टिक आहार भण्डारकक्ष में मानक के अनुरूप में सामग्री पायी गयी। गौशाला में बने चिकित्सालय में समुचित मात्रा में दवाईयों का स्टाक रहा। लू से बचाव के लिए गौवंशों के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था एवं प्रकाश व्यवस्था भी दुरूस्त रही। गौशाला की तमाम व्यवस्थाओं को देखते हुए एडीएम मुइनुल इस्लाम गद गद हुए और खुद ही कान्हा गौशाला को एक आदर्श गौशाला के रूप में दर्ज किए जाने की बात कही। गौशाला के निरीक्षण में बेहतर व्यवस्था पाए जाने पर अधिशाषी अधिकारी अमरजीत ने गौशाला प्रभारी राजेन्द्र दिहुंलिया की सराहना की। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ लिपिक अयूब खाँ, कम्पयूटर आपरेटर सौरभ सक्सेना, तेजप्रताप सहित गौशाला के कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!