पनवाड़ी कस्बे में धड़ल्ले से चल रहे हैं बिना मानक व मान्यता के आवासीय विद्यालय, जिम्मेदार विभाग मौन
ब्रेकिंग न्यूज
पनवाड़ी कस्बे में धड़ल्ले से चल रहे हैं बिना मानक व मान्यता के आवासीय विद्यालय, जिम्मेदार विभाग मौन
संवाददाता: समीर | नेटवर्क टाइम्स
योगी सरकार की सख्त हिदायतों के बावजूद पनवाड़ी कस्बे और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिना मानक और बिना मान्यता प्राप्त आवासीय विद्यालयों का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि संबंधित विभागों को इसकी पूरी जानकारी होने के बावजूद कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही, जिससे विभाग की नीयत और कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कई विद्यालयों में बच्चों का प्रवेश एक संस्थान में दिखाया जा रहा है, जबकि नामांकन किसी अन्य विद्यालय में दर्ज है। यह स्थिति न सिर्फ नियमों का खुला उल्लंघन है, बल्कि बच्चों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ है।
प्रशासनिक उदासीनता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ऐसे फर्जी विद्यालयों पर शिकंजा कसने के बजाय संबंधित विभागों द्वारा संचालकों को संरक्षण दिया जा रहा है। इससे यह सवाल उठना लाज़मी है कि क्या इन संस्थानों को विभागीय अधिकारियों का समर्थन प्राप्त है?
यदि निष्पक्ष जांच कराई जाए, तो कई विद्यालयों की मान्यता, आधारभूत संरचना और प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह नियमों के विरुद्ध पाई जाएगी।
योगी सरकार की छवि को धूमिल करने वाले इस मामले में तत्काल संज्ञान लेकर कार्यवाही की ज़रूरत है। वरना यह नकारात्मक प्रवृत्ति शिक्षा व्यवस्था को दीमक की तरह चाटती रहेगी।
नेटवर्क टाइम्स आगे भी इस मुद्दे पर नज़र बनाए रखेगा।