पुलिस उपमहानिरीक्षक ने किया चरखारी थाने का औचक निरीक्षण, दिए जरूरी दिशा-निर्देश
पुलिस उपमहानिरीक्षक ने किया चरखारी थाने का औचक निरीक्षण, दिए जरूरी दिशा-निर्देश
रिपोर्ट-जुगल किशोर द्विवेदी
चरखारी (महोबा), 19 अप्रैल 2025 – पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा, श्री राजेश एस. ने शनिवार को जनपद महोबा के थाना चरखारी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक महोबा श्री पलाश बंसल भी मौजूद रहे। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य थाना स्तर पर कार्यरत पुलिस बल की कार्यप्रणाली, अनुशासन, संसाधनों एवं समस्याओं का प्रत्यक्ष मूल्यांकन करना था।
निरीक्षण के दौरान डीआईजी राजेश एस. ने थाना परिसर का गहन भ्रमण किया और साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव, शस्त्रागार, मालखाना, एवं बंदीगृह की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने थाने की व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए आवश्यक सुधारात्मक सुझाव भी दिए।
अपराध नियंत्रण और जनसंपर्क पर विशेष जोर
डीआईजी ने थानाक्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु नियमित गश्त, संदिग्ध तत्वों पर कड़ी निगरानी, और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस कर्मियों को जनता की शिकायतों का त्वरित व निष्पक्ष समाधान करने और आम नागरिकों के साथ सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित करने को कहा।
सैनिक सम्मेलन में संवाद और सुझाव
निरीक्षण उपरांत थाना परिसर में एक सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से व्यक्तिगत परिचय प्राप्त किया। उन्होंने उनके पारिवारिक, स्वास्थ्य एवं विभागीय समस्याओं के बारे में जानकारी ली। सम्मेलन में मानसिक स्वास्थ्य, कार्य-जीवन संतुलन, तनाव प्रबंधन तथा कर्तव्य के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी श्रीमती हर्षिता गंगवार, थानाध्यक्ष चरखारी श्री प्रवीण कुमार सिंह, पीआरओ बिषय देव बुन्देला समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।