जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान ही हमारी प्राथमिकता है: एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर
जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान ही हमारी प्राथमिकता है: एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर
रिपोर्ट-प्रवीण कुमार
चरखारी, महोबा | 18 अप्रैल 2025
चरखारी के माननीय विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) श्री जितेंद्र सिंह सेंगर ने आज अपने आवास/कैम्प कार्यालय पर जनसुनवाई कार्यक्रम ‘जनतादर्शन – आपका विश्वास, हमारा प्रयास’ का आयोजन किया।
इस दौरान क्षेत्र से आए सम्मानित नागरिकों से मुलाकात कर उन्होंने उनकी विभिन्न समस्याएं सुनीं। श्री सेंगर ने जनता की बातों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों से त्वरित संवाद कर समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि, “जनता की समस्याओं का समय पर समाधान करना ही हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। जनता का विश्वास ही हमारी ताकत है और हम उसके प्रति सदैव प्रतिबद्ध हैं।”
जनसुनवाई कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और अपने प्रतिनिधि के सक्रिय सहयोग से संतुष्ट नजर आए।