महोबा में “एक राष्ट्र, एक चुनाव” विषय पर छात्राओं को किया गया जागरूक कार्यक्रम की अध्यक्षता एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने की
महोबा में “एक राष्ट्र, एक चुनाव” विषय पर छात्राओं को किया गया जागरूक
कार्यक्रम की अध्यक्षता एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने की
रिपोर्ट-प्रवीण कुमार
महोबा, 18 अप्रैल — जनपद महोबा स्थित मां चंद्रिका देवी महिला महाविद्यालय में आज “एक राष्ट्र, एक चुनाव” विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण आयोजन की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य श्री जितेंद्र सिंह सेंगर ने की।
कार्यक्रम में छात्राओं को “एक राष्ट्र, एक चुनाव” की अवधारणा, उसके लाभ और भारतीय लोकतंत्र पर पड़ने वाले प्रभावों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर अभियान के जिला संयोजक एवं निवर्तमान भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अवधेश गुप्ता ने सभी आगंतुकों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री जे. पी. अनुरागी, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. ज्योति सिंह, श्री वियोगी शाश्वत, श्रीमती साधना गुप्ता, श्री राजू गुप्ता, श्री सत्येंद्र सिंह एवं श्री धर्मेंद्र जी सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्री अनुज सत्येंद्र प्रताप गुप्त द्वारा किया गया। छात्राओं ने भी इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किए और इसे लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक अहम पहल बताया।