महोबा में धूमधाम से मनाई गई महाराणा सांगा जयंती, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों ने की भागीदारी
महोबा में धूमधाम से मनाई गई महाराणा सांगा जयंती, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों ने की भागीदारी
रिपोर्ट-प्रवीण कुमार
महोबा।
बीर शिरोमणि महाराणा सांगा जी की जयंती पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एकता महोबा ईकाई एवं श्री राजपूत करणी सेना के संयुक्त बैनर तले एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक आयोजन में क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित नागरिकों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी श्री जीतेन्द्र सिंह सेंगर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री जे.पी. अनुरागी, सदर विधायक श्री राकेश गोस्वामी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मोहन कुशवाहा, खरेला नगर पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष सिंह, कबरई नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री दीपक कुशवाहा, नगर प्रचारक ओम जी, प्रांत सह-संयोजक बजरंग दल अवधेश शर्मा, विश्व हिंदू महासंघ से भूपेंद्र दुबेदी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश गुप्ता, सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर दुष्यंत सिंह परमार (उटिया), रामकिशोर बाबू जी, राहुल सिंह, अभय सिंह (उटिया) ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के आयोजन में जनक सिंह परिहार (जिलाध्यक्ष, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एकता महोबा) की प्रमुख भूमिका रही, वहीं अनुज राजावत (जिलाध्यक्ष, करणी सेना महोबा), शिवम सिंह राजावत (जिला उपाध्यक्ष, करणी सेना), प्रदीप भदौरिया, शंतराम त्रिपाठी, धनेंद्र दीक्षित एवं बलवंत सिंह ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग दिया।
इस भव्य आयोजन में महाराणा सांगा जी के शौर्य, बलिदान एवं उनके योगदान पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला और युवाओं को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।
– जनक सिंह परिहार
जिलाध्यक्ष, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एकता महोबा