पनवाड़ी में चोरों का आतंक, तीन घरों को बनाया निशाना — लाखों के जेवरात ले उड़े
पनवाड़ी में चोरों का आतंक, तीन घरों को बनाया निशाना — लाखों के जेवरात ले उड़े
रिपोर्ट-समीर पठान
महोबा जनपद स्थित थाना पनवाड़ी क्षेत्र के कस्बा पनवाड़ी के जंट पुरा मोहल्ले में बीती रात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवरात और सामान चोरी कर लिया। इस वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
चोरों ने पूर्व अध्यापक गोरेलाल पुत्र फूल सिंह के घर में धावा बोलते हुए सोने-चांदी के जेवरात समेत कीमती सामान पर हाथ साफ किया। और 30000 रुपए रुपए रखे थे वह भी ले गए । सुबह मोहल्लेवासियों ने परिवार को सूचना दी कि उनका आधार कार्ड और बक्से का कुछ सामान बारातशाला के पास पड़ा हुआ है। परिवार जब मौके पर पहुंचा तो घर का सामान बिखरा पड़ा था और अधिकांश कीमती जेवरात गायब थे।
परिवार वालों ने बताया कि दोनों बहुओं के लाखों रुपये के जेवर एक कमरे में रखे गए थे। चोर गैलरी के दरवाजे से अंदर घुसे और अनाज वाले कमरे में रखे जेवरात लेकर चुपचाप निकल गए। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि घर में किसी को कोई आहट तक नहीं हुई।
पीड़ित परिवार ने पनवाड़ी थाने में तहरीर दे दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है और जल्द ही घटना का खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने मामले में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर ली है।