आयकर विभाग ने पुणे में सर्च आपरेशन किया
आयकर विभाग ने पुणे में सर्च आपरेशन किया
लक्ष्मी कान्त सोनी
आयकर विभाग ने थाणे के बोरीवली-मीरा रोड-भयंदर क्षेत्र में 12 जनवरी 2021 को सर्च और सर्वेक्षण आपरेशन किया। सर्च आपरेशन के जरिए करीब 10.16 करोड़ रुपये अवैध नगदी की जब्ती की गई है। पिछले साल विभाग ने सर्च आपरेशन के दौरान कुल 520.56 करोड़ रुपये की अवैध नगदी का पता लगाया है और जब्ती की है। अवैध आय के तहत जमीन और फ्लैट की बिक्री, कुछ शेल कंपनियों के जरिएअन सिक्योर्ड ऋण की अवैध प्राप्तियां, पूंजी देने या ऋण देने के नाम पर पर अवैध नगदी रसीद और अवैध नगदी खर्च आदि की जानकारी मिली है।
इसके अलावा सर्च आपरेशन के दौरान समूह ने माना है कि उसने वित्त वर्ष 2019-20 में 514.84 करोड़ रुपये की आय अवैध बिक्री के जरिए बनाई है। इसके लिए समूह स्वयं मूल्यांकन कर देने के लिए राजी हो गया है। ऑपरेशन के दौरान लॉकर भी पाए गए हैं, जो कि ऑपरेट किए जा रहे हैं। इस संबंध में आगे की जांच जारी है।