ग्राम गौनगुढा में चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत का किया गया भव्य स्वागत एवं तुलादान
ग्राम गौनगुढा में चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत का किया गया भव्य स्वागत एवं तुलादान
पनवाड़ी महोबा ग्राम गौनगुढा में चरखारी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक बृजभूषण राजपूत उर्फ गुड्डू भैया जी का भव्य स्वागत किया गया समाजसेवी रमाकांत राजपूत द्वारा गुड्डू भैया जी का तुलादान किया गया समस्त ग्राम वासियों द्वारा विधायक जी को फूल माला वस्त्र पहनकर सम्मानित किया गया विधायक जी का स्वागत बैंड बाजे घोड़े पर बिठाकर किया गया ग्राम वासियों ने विधायक जी को अपनी समस्याएं बताईं विधायक जी ने समस्याओं का हाल जल्द से जल्द करने का आश्वासन दिया ग्राम वासियों द्वारा बारात साल विधायक जी ने आश्वासन दिया जल्द से जल्द आपकी बारात साल बनाई जाएगी इसी मौके पर भाजपा सह जिला मीडिया प्रभारी राम लखन सोनी का फूल माला पहनकर ग्राम वासियों ने स्वागत किया इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष फूल सिंह राजपूत राम जीवन दुबे जुगल किशोर विश्वकर्मा अंजुल सक्सेना मनोज राजपूत टूडर देव्पल सिंह परिहार विनोद तिवारी हरपाल राजपूत राजेश राजपूत संदीप राजपूत मुंडारी प्रधान मगरिया जितेंद्र राजपूत महेंद्र राजपूत प्रधान किल्होवा सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे