भारतीय किसान यूनियन ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, किसानों की समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग
रिपोर्टर अंकित राजपूत
भारतीय किसान यूनियन ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, किसानों की समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग
कुलपहाड़ (महोबा):
भारतीय किसान यूनियन की अगुवाई में कुलपहाड़ तहसील के किसानों ने क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर तहसील परिसर में प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी के नाम संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने अपनी प्रमुख समस्याओं के समाधान की मांग की।
यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि जिन किसानों की मूंगफली न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदी गई थी, उन्हें रसीद (RC) भी जारी कर दी गई है, परंतु अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। इससे किसान आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। उन्होंने मांग की कि इन किसानों का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
इसके अलावा, ग्राम कमालपुरा में हाल ही में हुए अग्निकांड के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है। पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए और पशुओं के लिए भूसे की व्यवस्था कराई जाए, ताकि उनके सामने खड़े चारे के संकट का समाधान हो सके।
ज्ञापन में तीसरी प्रमुख मांग ग्राम पठारी के तालाब पर हुए अवैध कब्जों को लेकर की गई। किसानों ने कहा कि इन कब्जों के कारण जानवरों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। प्रशासन से मांग की गई कि तालाब से अवैध कब्जे हटवाकर पशुओं के लिए जल उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए।
भारतीय किसान यूनियन ने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।