भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर कलेक्ट्रेट सभागार महोबा में श्रद्धांजलि समारोह सम्पन्न
भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर कलेक्ट्रेट सभागार महोबा में श्रद्धांजलि समारोह सम्पन्न
रिपोर्ट-प्रवीण कुमार
महोबा, 14 अप्रैल — आज कलेक्ट्रेट सभागार, महोबा में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती के शुभ अवसर पर एक भव्य श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता सदर विधायक श्री राकेश गोस्वामी एवं जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने की। इस अवसर पर जनपद के कई गणमान्य नागरिक, प्रशासनिक अधिकारी, अधिवक्ता, शिक्षकगण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात सभा में उपस्थित सभी जनों ने दो मिनट का मौन रखकर बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह में वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के जीवन संघर्ष, शिक्षा के प्रति उनकी लगन, सामाजिक न्याय हेतु उनके योगदान तथा भारतीय संविधान के निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।
सदर विधायक श्री राकेश गोस्वामी ने अपने संबोधन में कहा, “बाबा साहब का जीवन हमें सामाजिक समानता, न्याय और संविधानिक मूल्यों की प्रेरणा देता है। उन्होंने जिस समावेशी समाज की कल्पना की, उसे साकार करने की दिशा में हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा। उनकी शिक्षाएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं जितनी स्वतंत्रता के समय थीं।”
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने कहा, “डॉ. अंबेडकर ने अपने जीवन में जिन कठिनाइयों का सामना किया, वे आज की पीढ़ी को संघर्ष, आत्मबल और शिक्षा की शक्ति का महत्व सिखाते हैं। हमें उनके विचारों को न केवल याद रखना चाहिए, बल्कि उन्हें जीवन में आत्मसात भी करना चाहिए।”
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने डॉ. अंबेडकर के जीवन पर आधारित भाषण व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें उपस्थित जनों ने सराहा। समारोह के अंत में बाबा साहब के सामाजिक न्याय, समानता और लोकतंत्र के मूल्यों को आत्मसात करने की शपथ दिलाई गई।
यह श्रद्धांजलि समारोह डॉ. अंबेडकर की दूरदर्शिता और उनके सामाजिक योगदान को स्मरण करने का एक अवसर बना, जिसने सभी को उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी।