पनवाड़ी में डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती धूमधाम के साथ निकाली गई

पनवाड़ी में डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती धूमधाम के साथ निकाली गई

जगह जगह हुए स्वागत और पुष्पवर्षा

रिपोर्ट -जुगल किशोर द्विवेदी

पनवाड़ी महोबा पनवाड़ी में संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉक्टर बाबा भीमराव राम जी अंबेडकर जी की जन्म जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई पनवाड़ी नगर में शोभा यात्रा निकाली गई शोभा यात्रा रविदास मंदिर से प्रारंभ की गई जिसमें बैंड बाजा घोड़ा डीजे की धुन पर रखते हुए युवक और एवं मातृशक्ति जरूर तिवारी पुरा राम लखन सोनी द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई एवं भव्य स्वागत किया गया इस मौके पर राजू मिश्रा निर्दोष दीक्षित संतोष विश्वकर्मा मण्डल अध्यक्ष, नीरज द्विवेदी, डॉ मङ्गल सिंह महान जिला महामंत्री भाजपा, उपेंद्र द्विवेदी, जिलाध्यक्ष प्रधान संघ संजय द्विवेदी श्री प्रकाश मिश्रा, प्रवीण नायक, तेज कुमार अग्रवाल संतोष अग्निहोत्री जुगल किशोर विश्वकर्मा शिवचरण दीक्षित रमाकांत राजपूत गौनगुढ बजनापूरा होते हुए पाठकपुरा देवगनपुरा गेट ब्लॉक होते हुए बाईपास से देवगनपुर अग्निहोत्रीपूरा थाब्यानपुराअंबेडकर पार्क से होते हुए महोबा रोड बस स्टैंड पेट्रोल पंप से होते हुए रविदास मंदिर में समापन हुआ शोभा यात्रामें ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री प्रकाश अनुरागी रविदास मंदिर कमेटी अध्यक्ष रवि चौधरी रामस्वरूप दादा राजू मिश्रा निर्दोष दीक्षित अय्यूब कुरैशी हरि सिंह वर्मा पत्रकार रविंद्र अहिरवार मुन्नालाल महेंद्र वर्मा जगभान अहिरवार सद्दाम सलमान कुरैशी द्वारा लगाया गया स्वागत पंडाल अंबेडकर पार्क में गोविंद अहिरवार लाल दीवान यादव की गई स्वागत की व्यवस्था निर्दोष दीक्षित द्वारा लगाया गया स्वागत पंडाल दर्जनों जगह पर स्वागत पंडाल लगाए गए थे नगर में सैकड़ो की संख्या में महिलाओं पुरुष उपस्थित रहे पनवाड़ी थाना प्रभारी गुलाब त्रिपाठी द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!