सुगिरा गाँव में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती
सुगिरा गाँव में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती
रिपोर्ट-प्रवीण कुमार
महोबा जनपद की तहसील कुलपहाड़ के अंतर्गत ग्राम सुगिरा में आज भारत रत्न, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष श्री माधव कुशवाहा जी ने की।
इस अवसर पर उपस्थित जनों ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष श्री चतुरसेन तिवारी, मंडल प्रतिनिधि श्री योगेन्द्र मिश्रा, वरिष्ठ कार्यकर्ता शंकू बाजपेई, शक्ति केंद्र संयोजक श्री ज्वाला जख्मी, बूथ अध्यक्ष श्री जय प्रकाश गुप्ता, बीरसिंह राजपूत तथा नितेश तिवारी जी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के जीवन, उनके योगदान और समाज में समरसता व समानता के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। समापन पर सभी ने “बाबा साहब अमर रहें” के नारों के साथ उनके सिद्धांतों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।