श्रीनगर महोबा – श्री हनुमान जी प्राकट्योत्सव के अवसर पर कस्बे के विभिन्न मंदिरों में भव्य आयोजन किए गए
रिपोर्ट-जुगल किशोर द्विवेदी
श्रीनगर महोबा – श्री हनुमान जी प्राकट्योत्सव के अवसर पर कस्बे के विभिन्न मंदिरों में भव्य आयोजन किए गए सुबह से श्री हनुमान जी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही मंदिर में पूजा पाठ कर भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया रामधुन, हनुमान चालीसा सहित सुंदर कांड के पाठ के साथ संगीतमय भजन भी किए गए
श्रीनगर कस्बे में श्री हनुमान जी प्राकट्योत्सव ( जन्मोत्सव ) पर श्री बड़े हनुमान जी मंदिर,श्री गिलिंदा हनुमानु जी मंदिर व श्री कारी के हनुमान जी मंदिर में हनुमान चालीसा,सुंदरकांड का पाठ किया गया भव्य पूजा पाठ व महाआरती का आयोजन किया गया कारी के हनुमान जी मंदिर में नवयुवकों की टोली ने विशाल भंडारा का आयोजन किया जिसमें श्रीनगर कस्बे के हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया पुजारी मयंक गंगेले ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर में श्री हनुमान जी प्राकट्योत्सव पर पूजा पाठ महाआरती का आयोजन किया गया मंदिर में बब्बा जू के दर्शनों से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं मंगलवार व शनिवार को मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ दर्शनों को आती है यह मंदिर बहुत ही प्राचीन है कार्यक्रम के दौरान संगीतमय भजन कीर्तन कर कलाकारों ने कार्यक्रम में सुंदर बनाया श्री कारी के हनुमान जी मंदिर को फूल मालाओं व लाइटों ने सजाया गया इस मौके पर रतीश चंद्र रावत,अनिल शुक्ला,समिति अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता उर्फ चुनमुन सेठ,अखिलेश यादव,लोकेंद्र गुप्ता,मनीष गुप्ता,राज सोनी,भूपेंद्र कुमार,विशाल सैनी,शिवम् साहू, नीलेश साहू,केशू साहू,अजय साहू, धुव रावत,सोनू सेन,मौसम सोनी,गौरव,मोहित,ऋषि,प्रिंस, कृष्णा,अनुज,अभिषेक सहित भक्तगण मौजूद रहे