ब्लॉक प्रमुख अंजना श्रीप्रकाश अनुरागी के ‘बचपन प्ले स्कूल’ का हुआ भव्य उद्घाटन

ब्लॉक प्रमुख अंजना श्रीप्रकाश अनुरागी के ‘बचपन प्ले स्कूल’ का हुआ भव्य उद्घाटन
इस स्कूल से स्टूडेंट्स में बढ़ेगा आत्मविश्वास और झिझक होगी दूर,
नई शिक्षा नीति पर आधारित होगा स्कूल, डायरेक्टर श्री प्रकाश अनुरागी

रिपोर्ट-जुगल किशोर द्विवेदी
पनवाड़ी ब्लॉक की लोकप्रिय ब्लॉक प्रमुख अंजना श्रीप्रकाश अनुरागी द्वारा स्थापित ‘बचपन प्ले स्कूल’ का भव्य उद्घाटन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर शिक्षा एवं समाज सेवा क्षेत्र से जुड़े कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. डीवी दुबे, डॉ. राजेंद्र तिवारी, डॉ. उमेश द्विवेदी, डॉ. सतीश गुप्ता, डॉ. जयप्रकाश मिश्रा, डॉ. मंगल महान, ग्राम प्रधान संजय द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष संतोष विश्वकर्मा, नीरज द्विवेदी,श्री प्रकाश मिश्रा, उपेंद्र द्विवेदी सहित कई अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

सभी अतिथियों ने अंजना श्रीप्रकाश अनुरागी के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह स्कूल नन्हें बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में एक सशक्त कदम साबित होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि ‘बचपन प्ले स्कूल’ शिक्षा के उच्च मानकों को अपनाते हुए समाज को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदानकरेगा
तकनीकी के माध्यम से छात्र छात्राओं को ज्ञान दिया जाएगा स्मार्ट क्लास के माध्यम से छात्र छात्राओं को विकसित किया जाएगा एवम खेल खेल में नन्हे बालको को अक्षर ज्ञान कराएंगे तथा उन्हें अच्छी आदतों की भी जानकारी भी खेल खेल में प्रदान की जाएगी।
बेहतरीन फर्नीचर व्यवस्था एवम उत्तम शिक्षक स्टाफ के साथ शिक्षा प्रदान की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!