बाबा साहेब अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर निकाला गया बाइक जुलूस
बाबा साहेब अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर निकाला गया बाइक जुलूस
रिपोर्ट-जुगल किशोर द्विवेदी
पनवाड़ी (कस्बा): भारत रत्न और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर पनवाड़ी कस्बे में भव्य बाइक जुलूस का आयोजन किया गया। यह जुलूस रविदास मंदिर से शुभारंभ होकर तिवारीपुरा, मेन बाजार, पाठकपुरा, ब्लॉक बाईपास, देवगनपुरा, अग्निहोत्री पूरा और रहुनियां पुरा होते हुए अंबेडकर पार्क तक पहुँचा।
अंबेडकर पार्क में बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर रविदास कमेटी के अध्यक्ष रवि चौधरी, जयप्रकाश बौद्ध, रविंद्र चौधरी और हरि सिंह वर्मा ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
सैकड़ों अंबेडकर अनुयायियों ने नीले झंडे और “जय भीम”, “बाबा साहेब अमर रहें” जैसे गगनभेदी नारों के साथ बाइक रैली में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक गुलाब त्रिपाठी पुलिस बल के साथ जुलूस के आगे-आगे पैदल चलते रहे, जिससे जुलूस पूरी तरह शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ।