लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 6 साल पुराना वादा निभाकर दिल छू लेने वाली मिसाल कायम की, कोटा के सांगोद में पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान हेमराज मीणा की पुत्री के विवाह की रस्मों में शामिल हुए
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 6 साल पुराना वादा निभाकर दिल छू लेने वाली मिसाल कायम की, कोटा के सांगोद में पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान हेमराज मीणा की पुत्री के विवाह की रस्मों में शामिल हुए
सीआरपीएफ जवान हेमराज की पुलवामा में शहादत के छह साल बाद उनकी पुत्री के विवाह के दौरान उनके घर लौटीं खुशियाँ
लोकसभा अध्यक्ष ने पारंपरिक भात (माया/भात) की रस्म में हिस्सा लिया और छह साल पहले अपनी बहन से किया वादा निभाया
लोकसभा अध्यक्ष ने भावुक होते हुए हेमराज मीणा के सर्वोच्च बलिदान और उनकी अदम्य देशभक्ति को याद किया
कोटा/नई दिल्ली, 12 अप्रैल 2025: लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने वर्षों पहले किया वादा निभाकर एक भावपूर्ण मिसाल कायम की और शुक्रवार को सांगोद/कोटा में सीआरपीएफ के दिवंगत जवान श्री हेमराज मीणा और वीरांगना मधुबाला की पुत्री के विवाह समारोह में शामिल हुए।
पुलवामा हमले में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले श्री हेमराज मीणा की शहादत के छह साल बाद शुक्रवार को पहली बार उनके आंगन में खुशियों का माहौल था, जब परिवार और रिश्तेदार उनकी पुत्री रीना की शादी के लिए एकत्र हुए थे। सीआरपीएफ के दिवंगत जवान श्री हेमराज मीणा की पत्नी वीरांगना मधुबाला सहित पूरे परिवार के लिए यह बेहद खुशी का पल था। 2019 में श्री मीणा की शहादत के बाद से लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला वीरांगना मधुबाला के ‘राखी-भाई’ के रूप में कठिन समय में शहीद के परिवार के साथ खड़े रहे।
तब से लेकर अब तक इस “भाई” ने न सिर्फ परिवार का साथ दिया बल्कि अपना वादा भी निभाया। कल जब मधुबाला की पुत्री के विवाह का समय आया, तो यह “भाई” मायरा/भात लेकर अपनी बहन के घर पहुंचा और यह अनुपम रस्म निभाई। ‘बहन’ मधुबाला और उनके ‘भाई’ के बीच इस भावनात्मक जुड़ाव को देखकर वहां मौजूद हर कोई अभिभूत हो गया। आखिर यह कोई और नहीं, बल्कि लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला थे, जो पुलवामा शहीद हेमराज मीणा की पुत्री के विवाह में मायरा लेकर पहुंचे थे।