तालाब में डूब कर एक अधेड़ की मौत

तालाब में डूब कर एक अधेड़ की मौत

रिपोर्ट-जुगलकिशोर द्विवेदी

पनवाड़ी महोबा थाना पनवाड़ी क्षेत्र की अंतर्गत देवगनपुरा की जोगन दाई तलैयां में बुधवार को मछली पकड़ने गए अधेड़ की तालाब में डूबने से मौत
55 वर्षीय चतुर्भुज पुत्र मलखान सिंह राजपूत निवासी देवगनपुरा बीती रात्रि बुधवार को तालाब में मछली पकड़ने गया हुआ था। अचानक उसके पैर फिसलने से तालाब की गहराई में चला गया जिससे उसकी मौत हो गई परिवार जनों पहले आसपास तमाम खोजबीन करते रहे ,लेकिन सुराग नहीं मिलने पर एक युवक तालाब पर सौच क्रिया को गया था तभी तालाब में किनारे उसके जूते कपड़े तालाब के किनारे पर मौके पर पुलिस काफी खोज वीन की प्राइवेट गौताखौरों ने खोजबीन की लेकिन नहीं मिला इसके बाद 12 बटालियन पीएसी फतेहपुर की रेस्क्यू टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद तालाब से शव बरामद किया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल महोबा भेज दिया गया इस घटना से परिवार जनों में कोहराम मच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!