उच्च प्राथमिक विद्यालय अकठौहा, चरखारी में शारदा संगोष्ठी, वार्षिकोत्सव, प्रवेश उत्सव एवं विदाई समारोह संपन्न

उच्च प्राथमिक विद्यालय अकठौहा, चरखारी में शारदा संगोष्ठी, वार्षिकोत्सव, प्रवेश उत्सव एवं विदाई समारोह संपन्न
रिपोर्ट जुगुल किशोर द्विवेदी

चरखारी ( महोबा) शासन की मंशानुरूप बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए सरकार द्वारा ग्रामीण परिषदीय विद्यालयों में मेघावी छात्रों को पुरस्कृत करने के उद्देश्य से वार्षिक उत्सव का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय अकठौहा में बड़े हर्षोल्लास के साथ ब्लॉक प्रमुख चरखारी श्रीमती सीमा कुशवाहा जी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बी एस ए महोबा राहुल मिश्रा रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती कुशवाहा ने बच्चों को पुरस्कृत किया और बेटियों के द्वारा किए जा रहे नित नए प्रेरणा दायक कार्यों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की बात बच्चों को कही।उपस्थित अभिभावकों और ग्रामीणों को अपने संबोधन में शिक्षा,खेल और स्वास्थ्य के महत्व को बताया ,और कहा कि बच्चों के लिए सरकार यूनिफॉर्म इत्यादि के लिए डी बी टी के माध्यम से पैसा सीधा आपके खातों में भेजती है इसलिए आप बच्चों को सुनिश्चित यूनिफॉर्म में ही विद्यालय भेजें।शिक्षकों को भी पुरजोर मेहनत से पढ़ाने और अपनी गरिमा को बनाए रखने का सुझाव दिया।बच्चों को विभिन्न माध्यमों से शिक्षित करते हुए उन्हें समान और पर्याप्त अवसर देते हुए उसके छिपे हुनर को निखारने की बात कही,ताकि बच्चे समाज में शिक्षकों का नाम ऊंचा कर सकें। कार्यक्रम में श्रीमती निरुपम तिवारी मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा खरेला,श्रीमती द्रौपदी सेन,नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा,चरखारी ने शिरकत की।
जिला बेसिक शिक्षक अधिकारी ने कार्यक्रम की समापन बेला पर प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरण किया। बी एस ए ने बच्चों और स्टाफ की सराहना की और कन्याओं का पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया और इनाम स्वरूप धनराशि वितरित की।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान काशीप्रसाद ,एस एम सी अध्यक्ष वृंदावन ,विद्यालय के सहायक अध्यापक और जिलाध्यक्ष जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ प्रशांत कुमार सक्सेना और रोहित गंगेले द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जिला समन्वयक संजीव अवस्थी, शशांक सचान, प्रवीण वर्मा और चंद्रपाल ने अपनी उपस्थिति प्रदान की।
बच्चों के सुंदर कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया।। विद्यालय के प्रधानाध्यापक भारत सिंह,रामप्रकाश सोनी,प्रीति नगायच ,क्रांति राजपूत और प्राथमिक विद्यालयों का समस्त स्टॉफ सक्रिय रूप से सम्मिलित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!