स्कूल में धूम धाम से किया गया शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन
स्कूल में धूम धाम से किया गया शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन
रिपोर्ट-जुगल किशोर द्विवेदी
पनवाड़ी महोबा
भरवारा प्रतिनिधि बुधवार को पनवाड़ी विकास खंड क्षेत्र के भरवारा गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया इस दौरान छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया जिसमें मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी राजेश त्रिपाठी द्वारा मां सरस्वती एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रवज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया सबसे पहले सरस्वती वंदना अंजली राजकुमारी पलक द्वारा की गई उसके बाद स्वागत गीत के माध्यम से अंजनी पलक उमा राजकुमारी लवली नीरज द्वारा कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत किया आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानाध्यापक कृष्ण चंद्र तिवारी ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए इस दौरान प्रधानाध्यापक कृष्ण चंद्र तिवारी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आर्शीवाद दिया कक्षा आठ की छात्रा कविता ने 945 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वही कक्षा सात में शिवानी ने अंक 935 अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वही कक्षा छः में महेन्द्र कुमार ने 912 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी राजेश त्रिपाठी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रतिमा राजू राजपूत राजकुमार तिवारी कैलाश गौतम जयचंद्र राजपूत रविकांत चतुर्वेदी अरविंद्र तिवारी प्रदीप गुप्ता सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद रही