बिजली निजीकरण पर अखिलेश यादव का हमला, बोले – भाजपा जनता की जेब पर डाल रही डाका

बिजली निजीकरण पर अखिलेश यादव का हमला, बोले – भाजपा जनता की जेब पर डाल रही डाका

लखनऊ, 9 अप्रैल 2025
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने प्रदेश में बिजली के निजीकरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार बड़ी कंपनियों से सीधे चंदा वसूलने के लालच में प्रदेश की बिजली व्यवस्था को निजी हाथों में सौंपने की साजिश रच रही है।

श्री यादव ने कहा, “भाजपा की यह नीति कर्मचारियों की नौकरियों पर खतरा बनकर आई है। निजीकरण के बाद बिजली दरों में मनमानी बढ़ोतरी कर आम जनता का शोषण किया जाएगा। महंगाई से पहले से ही त्रस्त जनता से भाजपा सीधे वसूली नहीं कर सकती, इसलिए यह काम निजी पूंजीपतियों के हवाले किया जा रहा है।”

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि निजीकरण का फायदा सिर्फ भाजपा और उनके पूंजीपति मित्रों को मिलेगा। “आज बिजली का निजीकरण हो रहा है, कल पानी और सड़कें भी निजी हाथों में चली जाएंगी। भाजपा हर निजीकरण के जरिए चंदा वसूली का ठेका देती है। मौका मिले तो भाजपा सरकार को भी आउटसोर्स कर दे,” अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा।

श्री यादव ने आशंका जताई कि निजीकरण के बहाने भाजपा आरक्षण पर भी हमला बोल रही है। “भाजपा निजीकरण के जरिए पिछड़े वर्गों, अनुसूचित जाति-जनजाति और कमजोर वर्गों के आरक्षण के अधिकार को पिछले दरवाजे से खत्म करना चाहती है,” उन्होंने कहा।

अखिलेश यादव ने भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी प्रदेश की जनता, बिजली कर्मचारियों और आरक्षण समर्थकों के साथ मजबूती से खड़ी है और आगे भी उनके अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!